Drink & Drive Stats

       यातायात पुलिस देहरादून द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा-185 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर निकटतम चिकित्सालय में चिकित्सिय जांच के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही की जाती थी । उत्तराखण्ड राज्य पृथक होने के उपरान्त वर्ष-2005 में यातायात पुलिस देहरादून को 03 एल्कोमीटर प्राप्त हुए जिनके माध्यम से यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही प्रारम्भ की गई । इसके अतरिक्त माह अप्रैल 2014 में सिटी पेट्रोल यूनिट के गठन होने उपरान्त 14 एल्कोमीटर प्राप्त हुए । वर्तमान समय में सी0पी0यू0 देहरादून को 20 एल्कोमीटर आवंटित है जिनके माध्यम से वर्ष 2014 से वर्ष 2019 तक एल्कोमीटर में किये गये चालानों का विवरण निम्नवत हैः-

शराब पीकर वाहन चलाने पर विगत 06 वर्षों में किये गये चालानों का विवरण

वर्ष

कुल चालान

2014

151

2015

367

2016

733

2017

1433

2018

4873

2019

2960

2020

418

2021