QUICK LINKS

Contact Us

Ambulance

  • Toll Free - 108
  • 108

Emergency helpline number

  • Emergency helpline number
  • 112

About Us

जनपद देहरादून में यातायात पुलिस द्वारा उत्तरप्रदेश के समय से ही ड्यूटी का निर्वहन किया जा रहा है । उत्तरप्रदेश राज्य के समय देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था के संचालन करने हेतु पुलिस लाइन देहरादून से सशस्त्र पुलिस के कर्मचारियों को नियुक्त किया जाता था ।  उत्तराखण्ड राज्य के पृथक होने के फलस्वरूप देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए वर्ष 2001 में श्री अशोक कान्त शरण (IPS) पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय , के आदेशानुसार उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों से कर्मचारियों को यातायात पुलिस में शामिल किये जाने हेतु पुलिस लाइन देहरादून में प्रशिक्षण दिया गया । उक्त कर्मचारियों का प्रशिक्षण होने के उपरान्त सर्वप्रथम जनपद देहरादून की यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए निरीक्षक-01, उपनिरीक्षक -03,मुख्य आरक्षी-26 एवं आरक्षी -104 की जनशक्ति का आबंटन किया गया । वर्ष 2002 में यातायात पुलिस के लिए रेसकोर्स देहरादून स्थित पुलिस लाइन में पृथक रूप से प्रशासनिक कार्यालय का सृजन किया गया और इस कार्यालय से ही यातायात पुलिस की ड्यूटी /अन्य अपेक्षित कार्यों का संचालन प्रारम्भ हुआ ।

                     जनपद देहरादून में यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए प्रथम निरीक्षक यातायात के रूप में श्री हिमांशु शाह नियुक्त किये गये जो इस पद पर वर्ष 2002 से वर्ष 2008 तक  नियुक्त रहे । वर्ष 2002 से 2005 तक की अवधि में श्री गिरीश चन्द्र ध्यानी द्वारा प्रथम क्षेत्राधिकारी यातायात देहरादून के पद पर नियुक्त रहकर पर्यवेक्षण का कार्य सम्पादित किया गया । इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के पद पर सर्वप्रथम श्री निलेश आनन्द भरणे (I.P.S.) (2009-2010) नियुक्त रहे । तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री ए0के0 सिन्हा (IPS) के आदेशानुसार यातायात पुलिस का प्रशासनिक कार्यालय वर्ष 2007 में पुलिस लाइन देहरादून से दून महिला अस्पताल के निकट कचहरी कम्पाउण्ड में स्थानान्तरित किया गया जो वर्तमान समय में यातायात पुलिस कार्यालय कम्पाउण्ड के रूप में अस्तित्व में आया है । इसी यातायात कार्यालय परिसर के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी यातायात, निरीक्षक यातायात एवं निरीक्षक सिटी पेट्रोल यूनिट के कार्यालय अवस्थित है ।

सिटी पेट्रोल यूनिटः (CPU)_- उत्तराखण्ड पुलिस की इस विशिष्ट यूनिट का गठन 01 अप्रैल 2014 को तत्कालीन पुलिस महानिदेशक  श्री बी0एस0 सिद्धू (IPS) के द्वारा किया गया है । इस यूनिट का उदेश्य सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करवाना है । मुख्यतः इस यूनिट की कार्यशैली अमेरिका की सिटी विंग से प्रभावित है । जिसके लिए तैयार एस0ओ0पी0 के अनुसार ही इनके द्वारा कार्यों का निर्वहन किया जाता है । इस यूनिट में पुलिस विभाग के विभिन्न शाखाओं से अनुभवी एवं शारीरिक दक्षता में पूर्ण कर्मचारियों को साक्षात्कार के माध्यम से शामिल किया जाता है । चयनित कर्मचारियों का 03 माह का  गहन प्रशिक्षण के उपरान्त व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किये जाने पर ही फील्ड ड्यूटी के लिए अधिकृत किया जाता है । उत्तराखण्ड में गठित यह यूनिट देश की एक अनोखी विंग है जो सर्वप्रथम वर्ष 2014 में राज्य के देहरादून शहर से प्रारम्भ की गई जिसके बहुआयामी परिणाम प्राप्त हुए है । यह यूनिट जनपद में पुलिस अधीक्षक यातायात के प्रत्यक्ष नियंत्रण में कार्य करती है तथा यूनिट के प्रभारी के रूप में एक निरीक्षक नियुक्त है । वर्तमान समय में सीपीयू यूनिट में निरीक्षक -01, उ0नि0-20, आरक्षी-24, तथा 13 रॉयल इन्फील्ड मोटर साइकिल, 01 इन्टरसेप्टर, 01 बोलेरो के साथ देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था तथा प्रवर्तन की कार्यवाही के साथ-साथ स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम में अहम भूमिका निभा रही है ।

 

नाम अधिकारी

कब से

कब तक

श्री निलेश आनन्द भरणे (IPS)

2009

2010

सुश्री स्वीटी अग्रवाल (IPS)

2010

2011

श्री अजय जोशी(IPS)

2012

2013

श्री प्रदीप कुमार राय(PPS)

2013

2015

श्री धीरेन्द्र गुंज्याल(IPS)

2015

2018

श्री लोकेश्वर सिंह(IPS)

2018

2019

श्री प्रकाश चन्द्र(PPS)

2019

2021

श्री स्वप्न किशोर सिंह(PPS)

2021

नवम्बर 2021 तक

श्री अक्षय कोंडे(IPS)

नवम्बर 2021 से

जुलाई 2023 तक

श्री सर्वेश पंवार(IPS)

जुलाई 2023 से

लगातार

 

क्षेत्राधिकारी यातायात के पद पर नियुक्ति का विवरण

नाम अधिकारी

कब से

कब तक

श्री गिरीश चन्द्र ध्यानी (PPS)

2002

2005

श्री ठाकुर सिंह रावत (PPS)

2006

2007

सुश्री शाहजहां अंसारी (PPS)

2009

अगस्त, 2010

श्री नवनीत भुल्लर (PPS)

सितम्बर,2010

2011

श्री मणिकान्त मिश्रा (PPS)

2011

2012

श्री हरबंश सिंह (PPS)

2012

2013

श्री स्वतंत्र कुमार (PPS)

2013

2014

श्री अरूण कुमार पाण्डे (PPS)

27-04-2015

20-09-2015

श्रीमती रेनू लोहानी (PPS)

21-09-2015

07-03-2016

श्री हरबंश सिंह (PPS)

04-08-2016

22-12-2016

श्री चक्रधर अंथवाल (PPS)

22-12-2016

27-12-2016

श्रीमती जया बलूनी(PPS)

01-04-2017

17-09-2017

श्री राकेश देवली (PPS)

18-09-2017

08-06-2020

श्री उमेश पाल सिंह रावत (PPS)

29-05-2020

31-05-2021

श्री प्रबोध घिल्डियाल (PPS)

01-06-2021

18-12-2021

सुश्री पल्लवी त्यागी (PPS)

02-01-2021

18-11-2022

श्री नीरज सेमवाल (PPS)

22-11-2022

12-04-2023

श्री अनिल जोशी (PPS)

13-04-2023

30-04-2023

श्री अनुज (PPS)

01-05-2023

लगातार

 

 

निरीक्षक यातायात के पद पर नियुक्ति का विवरण

नाम अधिकारी

कब से

कब तक

श्री हिमांशु शाह

18-06-2002

05-06-2008

श्री विजय थापा

07-03-2008

25-09-2008

श्री राकेश देवली

30-08-2008

9-9-2011

श्री बीरेन्द्र सिंह रावत

06-10-2008

4-12-2014

श्री हिमांशु शाह

29-11-2010

8-12-2012

श्री किशन सिंह रावत

13-09-2011

18-12-2014

श्री बिजेन्द्र दत्त डोभाल

12-10-2011

12-12-2012

श्री राजीव डंडरियाल

04-01-2015

22-05-2015

श्री भूपाल सिंह रावत

29-01-2015

31-12-2017

श्री विमल टम्टा

12-05-2015

18-10-2016

श्री रविकान्त सेमवाल

6-10-2015

21-05-2016

श्री राजपाल सिंह रावत

06-10-2015

लगातार

श्री राजीव डंडरियाल

07-05-2016

10-10-2016

श्री प्रबोध घिल्डियाल

08-08-2016

30-09-2017

श्री राजीव रावत,

01-09-2016

लगातार

 

निरीक्षक सिटी पेट्रोल यूनिट के पद पर नियुक्ति का विवरण

नाम अधिकारी

कब से

कब तक

श्री राजपाल सिंह रावत

29 जनवरी 2015

6-10-2015 तक

श्री प्रदीप कुमार

27 अप्रैल 2016

लगातार